मलाइका अरोड़ा चाहे 1998 का छैया-छैया हों या 2008 में पटाखा मूवी का हेलो-हेलो इन बीस सालों के बाद भी वो उतनी ही ग्लैमरस दिखती है क्योंकि यह उनके काम की तरफ डेडीकेशन को दर्शाता है आज बहुत हिट आइटम सांग्स को मलाइका की वजह से जाना जाता है लेकिन उनके करियर में माइलस्टोन साबित हुआ था गाना छैया-छैया.
वैसे तो इस गाने ने कई रिकॉर्ड बनाए लेकिन इस सॉन्ग के पीछे छुपी स्टोरी बहुत कम लोग जानते हैं डांस इंडिया डांस के शो पर मलाइका ने अपने इस गाने के शूट से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया,उन्होंने बताया की जब डांस के लिए बांधी गई रस्सी ने उनको घायल कर दिया था लेकिन उन्होंने फिर भी शूट में कोई रुकावट नहीं आने दी थी लेकिन मलाइका पर सेफ्टी रोक ही भारी पड़ गई थी.
चलो पूरी आरे आपको बताते हैं ट्रैन तेज रफ्तार से दौड़ रही थी ओर मलाइका के घागरे से होते हुए कमर पर एक रस्सी बांधी गई थी जब गाना पूरा शूट हुआ ओर रस्सी को हटाया गया तो मलाइका की कमर जगह जगह से कट चुकी थी कमर से खून भी निकलने लग गया था उन्होंने एक बार भी चेहरे पर दर्द नहीं आने दिया इस किस्से को बताते हुए उन्होंने डांस इंडिया डांस के शो में कहा "उस वक्त मैने नोटिस किया कि फ़िल्म की सारे कास्ट कितनी अच्छी है उन लोगों ने मेरा खुब खयाल रखा उस वक्त कोई मेरा पाव दबा रहा था तो कोई खाना ला रहा था ओर हर कोई आराम करने को कह रहा था वो वक्त में कभी नही भूल सकती हु वो मेरा परिवार है जब भी उस वक्त को याद करती हूँ तो उसकी खुशी चेहरे पर अपने आप आ जाती है".
ये खून बहाना मलाइका के लिए एक्चुअल सफल रहा है मलाइका को इस गाने के लिए बहुत तारीफे भी
मिली थी फिर चाहे वो गाना कोई भी हो ।
क्या आप जानते है 'छैया-छैया' के दौरान मलाइका की कमर से खून निकल रहा था ?
Reviewed by Enewz Worldz
on
जुलाई 28, 2019
Rating:
Reviewed by Enewz Worldz
on
जुलाई 28, 2019
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: