अक्षय के ना कहने के बाद शाहरुख़ के हाथ लगी फिल्म लुंगी, कर सकते हैं मसाला मूवी में काम


शाहरुख खान फिल्म जीरो के बाद से ही किसी भी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. उनकी फिल्मों को लेकर तमाम तरह की अटकलें सामने आती रही हैं. मगर एक्टर ने अब तक किसी भी प्रोजेक्ट को कंफर्म नहीं किया है. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक शाहरुख लंबे समय बाद साजिद नाडियाडवाला के साथ एक फिल्म में काम कर सकते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक़ इस फिल्म का टाइटल लैंड ऑफ लुंगी (LOL) है और यह एक मसाला मास एक्शन मूवी होगी. यह साउथ सुपरस्टार अजित की 2014 में आई तमिल फिल्म ‘वीरम’ का रीमेक है. फिल्म को फरहाद समजी डायरेक्ट करेंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस प्रोजेक्ट के जरिए शाहरुख और साजिद लंबे वक्त से साथ काम करने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले यह रोल अक्षय कुमार को ऑफर हुआ था, एक्टर फिल्म भी करना चाहते थे, मगर डेट्स की दिक्कत के चलते वे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन पाए.

जानकारी के मुताबिक़ अक्षय ने पहले ही सूर्यवंशी, लक्ष्मी बॉम्ब और दि एंड जैसी फिल्मों को डेट्स दे दी थी. अक्षय ने ही साजिद को सलाह दी थी कि उन्हें ये फिल्म किसी और एक्टर के साथ करनी चाहिए. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हाल ही में शाहरुख खान ने तमिल वीरम फिल्म को देखा और उन्हें इस फिल्म की कहानी काफी पसंद आई.

ऐसे में अब कायास यह लगाए जा रहे हैं कि किंग खान फिल्म लैंड ऑफ लुंगी के लिए हामी भर सकते हैं. फिल्म वीरम एक कॉमेडी और एक्शन से भरा मसाला है. जिसमें 4 भाईयों की एक अनोखी कहानी को दर्शाया गया है. फिल्म वीरम में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया लीड रोल में मौजूद थीं. जबकि साउथ स्टार अजीत भी इस फिल्म बतौर लीड एक्टर शामिल थे.

अक्षय के ना कहने के बाद शाहरुख़ के हाथ लगी फिल्म लुंगी, कर सकते हैं मसाला मूवी में काम अक्षय के ना कहने के बाद शाहरुख़ के हाथ लगी फिल्म लुंगी, कर सकते हैं मसाला मूवी में काम Reviewed by Enewz Worldz on जुलाई 27, 2019 Rating: 5

Post Comments

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.